बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा के निधन के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली पर एक बार फिर आरोप लगने शुरू हो गए है। इससे पहले जिया खान के आत्महत्या के दौरान सूरज पंचोली पर आरोप लग चूका है।

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) ने भी आत्महत्या कर ली थी। सुशांत और दिशा के निधन के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली पर भी कई आरोप लगे, साथ ही कहा गया सुशांत सिंह राजपूत और सूरज पंचोली के बीच हाथापाई भी हुई थी।
हालांकि इस बात को सूरज लगातार झुटला रहे हैं। ख़बरों की माने तो सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सूरज का सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान से रिश्ता था। इसके बाद दिशा ने आत्महत्या कर ली।

इस मामले में अपने बेटे के सपोर्ट में ज़रीना वहाब भी उतरी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जरीना ने कहा कि लोग फिजूल में सूरज को इसमें घसीट रहे हैं। उन्हें एक मजबूर इंसान चाहिए ब्लेम करने के लिए। उसका कोई लेना-देना नहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत से। लोग केवल कहानियां बना रहे हैं। सूरज और सुशांत दोस्त नहीं थे। हां, वह एक-दूसरे को जानते जरूर थे। कभी-कभी बात हो जाया करती थी दोनों में। वह भी तब जब मिलते थे।
सूरज पंचोली ने बॉम्बे टाइम्स को दिये इंटरव्यू में कहा, “सुशांत के साथ मेरा कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ है, इस बारे में मैं पहले भी सफाई दे चुका हूं और सलमान खान मेरी जिंदगी में दखल क्यों देंगे? क्या उनके पास कोई और काम नहीं है। मैं यह तक नहीं जानता कि दिशा है कौन। अपनी जिंदगी में मैं दिशा से कभी नहीं मिला। सुशांत के निधन के बाद मुझे दिशा के बारे में पता चला और मुझे उनके परिवार के लिए दुख है। किसी ने इस बात को अपने पर्सनल फेसबुक एकाउंट पर लिखा था।”
हालांकि इन्ही ख़बरों के बीच सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन के परिवार की ओर से एक ओपन लेटर सोशल मीडिया में जारी किया गया है, जिसमें परिवार ने अफ़वाहों और फ़र्ज़ी ख़बरों पर विराम लगाने की इल्तिज़ा की। लेटर में कहा गया है कि दिशा भी किसी की बेटी, किसी की बहन और किसी की दोस्त थी।

बता दें कि सलमान खान ने ‘हीरो’ फिल्म के जरिये उन्हें बॉलीवुड में मौका दिया था। सूरज पंचोली पर एक्स-गर्लफ्रेंड जिया खान के सुसाइड का भी आरोप लगा है। साल 2013 में जिया ने आत्महत्या कर ली थी। पिछले आठ सालों से वह कोर्ट में इसके खिलाफ केस लड़ रहे हैं।