बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर और दो गाने रिलीज़ कर दिए गए हैं अब फिल्म का तीसरा गाना रिलीज़ किया गया है जिसमें दिशा पाटनी ब्लैक ड्रेस में किलर मूव्स करती नजर आ रही हैं।
इस गाने के बोल हैं ‘Do you Love Me’ गाने में दिशा ब्लैक और ग्रीन बिकिनी में टाइगर श्रॉफ के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि आपको बताते चलें कि दिशा का इस फिल्म में केवल गेस्ट अपीयरेंस होगा। जब्कि श्रद्धा कपूर फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी।
इस फिल्म को यानी बागी-3 का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन के अंडर प्रोडयूस किया जा रहा है। टाइगर और श्रद्धा के अलावा फिल्म में रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी नजर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि बागी-3 भी पिछली बागी फ्रैंचाइजी की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल परफॉर्मेंस देगी।