पिछले साल 14 जून को हुई सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का मामला अब तक नहीं सुलझा है। मुंबई पुलिस, पटना पुलिस, एनसीबी के बाद सीबीआई ने जांच का जिम्मा लिया, जिसकी फाइनल रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस अब भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनसे सुसाइड किया है। सुशांत से पहले दिशा साल्यान (Disha Salian) की हुई मौत भी एक पहेली सी है। एक साल बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने यह कहकर मामले को तूल पकड़ा दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी और दिशा सालियान को रेप के बाद मारा गया था।
बता दें कि बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून 2020 को बांद्रा के अपने घर में लटके मिले थे। सुशांत की मौत से ठीक पहले 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। सुशांत के मामले की सीबीआई जाँच कर रही है। उस समय भी राणे (Narayan Rane) ने दिशा की रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। अब राणे की गिरफ्तारी के बाद उनके द्वारा दिए जा रहे एक पर एक बयान सुशांत मामले को और भी ताजा करने लगे हैं। अब सुशांत के फैंस को एक बार फिर लगने लगा है कि वाकई सुशांत का मर्डर हुआ था।
खबर के अनुसार नारायण राणे (Narayan Rane) ने कहा, “मैंने कुछ गलत नहीं किया। शिवसेना सत्ता का मजा ले रहे हैं, तो मुझे गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र कोरोना मामलों में नंबर 1 पर है, कोई एक्शन नहीं लिया गया। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, दिशा सालियान को रेप के बाद मारा गया। आरोपित अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।” उन्होंने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत से जुड़ा केस अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें रचनात्मक काम करना है। घर में बैठकर काम नहीं करना है।” उन्होंने कहा, “पुराने मामले खोदे जाएँगे तो मैं चुप नहीं रहूँगा। अभी मेरी आवाज खराब है, जब ठीक हो जाएगी तो जोर से भी कहूँगा।”
युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने नारायण राणे की टिप्पणी को लेकर मुंबई में राणे के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया था। वहीं, एक पूर्व शिवसैनिक अरुण पाठक ने राणे का सिर कलम करने पर 51 लाख रुपए की घोषणा की थी। अरुण पाठक ने धमकी दी थी कि वह राणे की अस्थियों को काशी में विसर्जित होने नहीं देगा।
नरायण राणे (Narayan Rane) ने कहा, “मेरे घर के सामने आए शिवसैनिकों का पुलिस ने स्वागत किया। पिछले दो सालों में शिवसेना ने कोंकण क्षेत्र को क्या दिया है? उन्होंने सोचा कि अगर वे मेरे खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो मुझे डर लगेगा। लेकिन हमारी यात्रा सफल रही।” महाराष्ट्र के सीएम रहे राणे ने कहा, “शिवसेना का एक लड़का- वरुण सरदेसाई मेरे घर (मुंबई में) के बाहर आया था और मुझे धमकी दी थी। अगर वह अगली बार आता है, तो वह वापस नहीं जाएगा।” मालूम हो कि सरदेसाई शिवसेना की युवा शाखा का नेता है।