सिंगर फाल्गुनी पाठक के मशहूर गाना याद पिया की आने लगी एक बार फिर हमारे जहन में ताजा होने के लिए तैयार है. उनके म्यूजिक एल्बम के कई गाने फेमस हुए, जिनमें से एक श्याद पिया की आने लगीश् भी था. म्यूजिक लवर्स को जल्द ही इस गाने के रीमिक्स वर्जन देखने को मिलेगा, जिसमें खूबसूरत दिव्या खोसला कुमार, एक दम नए और बोल्ड अवतार में नजर आएंगी. यह रीमिक्स सांग 16 नवंबर को रिलीज होने वाला है.
इस वीडियो की जानकारी देते हुए दिव्या ने इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक रिवील किया है. याद पिया की आने लगी गाने को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रहा है. दिव्या खोसला को इससे पहले गजब का है दिन और कभी यादों में आना जैसे कई बेहतरीन गानों में देखा गया है. इसके आलावा उन्हें जल्द ही फिल्म सत्यमेव जयते 2 में भी देखा जाएगा. इसमें वह जॉन इब्राहिम के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी.
Jara Hatke
More
Photo of the Day
दिव्या खोसला को एक बार फिर ‘याद पिया की’ आएगी
- by filmynism
- November 14, 2019
- 0 Comments
- 229 Views
Related Post
Celeb Fashion, Photo of the Day, Television
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने
November 5, 2021