आशुतोष पांडेय, जयपुर।
प्यार की हद होती है, नफरत की नहीं. जब द्रौपदी को आपकी जरूरत हुई तब आप आए, जब मुझसे मेरा सबकुछ छिन रहा था, तब आप कहां थे. माया भगवान कृष्ण से कहती हैं आपको क्या लगा था, आप नहीं आएंगे तो महाभारत नहीं होगी. जी हां, नफरत की नई इबारत लिखने वाली छोटे पर्दे की फेमस कहानी बेहद अब दूसरी बार अपनी नफरत की आग दिखाने आ रही है. माया यानी जेनिफर विंगेट ने बेहद में भी शानदार एक्टिंग की थी और अब बेहद 2 में उनके इंतकाम की आग दर्शकों को खूब पसंद आएगी. जेनिफर विंगेट एक बार फिर से अपनी नफरत और इश्क का तड़का लगाते हुए नजर आने वाली हैं. बेहद -2 का नया प्रोमो वाकई में बेहद खतरनाक है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि जेनिफर उर्फ माया भरी बारिश में कार में बैठे हुए अपना बदला लेने की तैयारी में जुट चुकी हैं. इस माया अपना बदला लेने के सारी हदों को पार करने के लिए तैयार हैं, सिर्फ इतना ही नहीं जेनिफर का किरदार इस सीरियल में पहले से भी ज्यादा खतरनाक और जबरदस्त होने वाला है.
बता दें, बेहद 2 2 दिसम्बर से रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इस सीरियल में जेनिफर के अलावा आशीष चैधरी और शिव नारंग के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी. बेहद रोमांटिक थ्रिलर है जिसमें जेनिफर विंगेट माया मेहरोत्रा का किरदार निभा रही हैं. माया एक फैशन मैगजीन की ओनर हैं. माया मेहरोत्रा का बचपन उसके खराब पिता की वजह से बर्बाद दिखाया गया है, इसलिए माया हमेशा परेशान और डर में रहती हैं. अब बेहद 2 में उसके आगे की कहानी बताई जाएगी, इतना तो तय है कि यह शो पहले से भी डरावना दिखने वाला है. शो का प्रोमो देख कोई भी डर सकता है, जब वो कहती हैं प्यार ही हद होती है, नफरत की नहीं.
https://youtu.be/ht-_szbFx6E
Celeb Speaks
Television
मुझसे मेरा सबकुछ छिन रहा था, तब आप कहां थे?
- by filmynism
- November 15, 2019
- 0 Comments
- 210 Views
