वैसे तो हर साल बिग बॉस की थीम और प्लानिंग अलग ही रहती है लेकिन वो कहते हैं न ऊपर वाले के आगे किसी की नहीं चलती, बस इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही है तभी तो जनाब कोरोना है. खैर इस बार सलमान खान भी सेट पर मौजूद नहीं रहेंगे और ना ही बिग बॉस हाउस में जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान सीजन 14 अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस से होस्ट करेंगे। ख़बरों के मुताबिक कोरोना काल में स्टूडियो फ्लोर पर शूट करना सही आइडिया नहीं है। सलमान खान चाहते हैं कि वे अपने फार्महाउस से गिने चुने क्रू मेंबर्स के साथ बिग बॉस के लिए शूट करें।
संभव है कि सलमान खान सीजन 14 में एक भी बार बिग बॉस हाउस में विजिट ना करें। सलमान खान के सभी पार्ट्स उनके फार्महाउस से ही शूट किए जाएंगे। खैर अब देखना होगा कि इस खबर में कितनी सच्चाई सामने आती है।
दूसरी तरफ, शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. निया शर्मा, विवियन डिसेना के बाद मिशेल रहेजा, सुगंधा मिश्रा, अविनाश मुखर्जी, शिरीन मिर्जा, निखिल चिनप्पा के नामों पर भी चर्चा है।