‘हेट स्टोरी 4’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं पंजाबी कुड़ी इहाना
Feature & Reviews

‘हेट स्टोरी 4’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं पंजाबी कुड़ी इहाना

पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री इहाना ढिल्लों बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. बॉलीवुड निर्देशक विशाल पंड्या हिट फ्रेंचाइजी ‘हेट स्टोरी’ का चौथा संस्करण बनाने जा रहे हैं. इस एरोटिक थ्रिलर फ़िल्म से पंजाबी फिल्म अभिनेत्री इहाना ढिल्लों बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करेंगी. इहाना ने पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री में ‘डैडी कूल मुंडे फूल’ और ‘टाइगर’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है. इहाना ढ़िल्लन ने कहा, मैं ‘हेट स्टोरी 4’ का हिस्सा हूं. मुझे प्रोडक्शन हाउस से एक कॉल आयी थी. मुझे पहले थोड़ी हिचक थी, इसलिए मैंने मना कर दिया, क्योंकि मैं बोल्ड रोल के साथ बॉलीवुड में कैरियर शुरू नहीं करना चाहती थी. लेकिन जब टीम के साथ मेरी दूसरी मीटिंग हुई तो मैंने पूरी फ़िल्म सुनी. कहानी सुनने और अपना रोल जानने के बाद, मैंने फ़ौरन हां बोल दिया. इहाना ने बताया कि शूटिंग सितंबर में शुरू होने वाली है.

इहाना ‘हेट स्टोरी 4’ जैसी कामयाब फ्रेंचाइजी से कैरियर शुरू करने पर काफ़ी ख़ुश हैं. गौरतलब है कि ‘हेट स्टोरी’ फ्रेंचाइजी की फिल्में कहानी में सस्पेंस और फ़ीमेल लीड की बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. ‘हेट स्टोरी’ में पाउली डैम, ‘हेट स्टोरी 2’ में सुरवीन चावला और ‘हेट स्टोरी 3’ में डेज़ी शाह और ज़रीन ख़ान ने फ़ीमेल लीड रोल्स निभाये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X