प्रयागराज यानी इलाहाबाद की मिट्टी सुंदरता की खान है. यहां की हर गली-मोहल्ले में कलाकार दिखते हैं. ईआईएम की ओर से प्रयागराज में Modeling, Dancing व Singing के लिए आडिशन का आयोजन किया गया था. इस दौरान सैकड़ों पार्टिसिपेंट्स ने अपने टैलेंट का जलवा दिखाया. इस मौके पर मिश्रा बंधु सत्य प्रकाश व देव प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. शो के दौरान प्रयागराज की दो सुंदरियां माॅडल आकांक्षा वर्मा व डांसर श्रद्धा कुशवाहा ने शहर के उभरते टैलेंट को करीब से परखा और भविष्य में बेहतर करने की शुभकामना दी.
मिस कृतिका सिंह यादव, मिस शिवानी सरोज, मिस ज्योति शुक्ला, श्रद्धा सिंह, सुरभि पांडेय, रूपाली राय आदि मौजूद थीं. शो के आयोजक अमन त्रिपाठी ने बताया कि आडिशन के दौरान सौ से ज्यादा पार्टिपेंट्स ने अपने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया. अमन ने बताया कि डांसिंग, माॅडलिंग व सिंगिंग के सरताज बनने के लिए सभी प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया. बता दें कि इस आडिशन की तैयारी बहुत पहले से चल रही थी. मौके पर मौजूद डांसर श्रद्धा कुशवाहा ने कहा कि शो के दौरान आए टैलेंट में बहुत जान देखने को मिला. आकांक्षा वर्मा ने कहा कि प्रयागराज के युवाओं में टैलेंट कूट-कूटकर भरा हुआ है. वहीं, आगे के बारे में अमन त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले भविष्य में हम प्रयागराज के युवाओं के लिए बहुत कुछ करने वाले हैं.
https://youtu.be/wFiQ_WQEzTs
More
Stary Side
प्रयागराज के युवाओं ने डांसिंग-सिंगिंग व माॅडलिंग में दिखाया जलवा
- by filmynism
- November 26, 2019
- 0 Comments
- 148 Views