टीवी के कलर्स पर प्रसारित होने वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस-13 की बहु चर्चित जोड़ी शहनाज़ और सिर्द्धात शुक्ल रही थी। वही इस शो में सिद्धार्थ के वन लाइनर्स और शानदार जवाबों ने लोगों का दिल जीता था.
दरअसल कुछ दिन पहले ट्विटर पर शहनाज गिल की एक फैन ने सिद्धार्थ शुक्ला को नीचा दिखाने की कोशिश की. फैन ने लिखा था- हमारी शहनाज बड़े आर्टिस्टों के साथ काम कर रही हैं. आप को क्या जॉब नहीं मिल रही. शहनाज को बोलो थोड़ी मदद कर देगी जॉब सर्च करने में. उसी के पैसे पर तो चल रहे हो शुक्ला जी.
वही इसका जवाब देते हुए सिर्द्धात ने ट्वीट कर लिखा- आप प्लीज बात कर लेंगी उनसे मेरे लिए… थैंक्स ये मेरे लिए बड़ी मदद होगी, भगवान आपका भला करे.
बात करें सिद्धार्थ की तो अब जैसे कि टीवी शोज की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में फैंस अपने फेवरेट एक्टर को टीवी स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.