रोमांस सिर्फ बॉलीवुड में ही देखने को मिले ये जरूरी नहीं है, बल्कि रोमांटिक गानों में हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री भी बहुत आगे है. यही वजह है कि भोजपुरी फिल्मो में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी को फैंस भूल नहीं पाए हैं.
दरअसल इस रोमांटिक जोड़ी में भले ही ऑफ कैमरा आज बहुत खटास आ चुकी हो पर परदे पर आज भी इस जोड़ी को उतना ही प्यार मिलता है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सबसे हिट जोड़ी मानी जाने वाली पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
इस गाने में अक्षरा और पवन सिंह का भरपूर रोमांस दिखाया गया है. इस गाने के बोल हैं… ‘चल न पिपरवा के तरवा, ओहिजा सारा काम हो जाई’ (Piparwa Ke Tarawa). भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह ने ज्यादातर हिट फिल्में अक्षरा सिंह के साथ ही की हैं. इस गाने की बात करें तो भोजपुरी सुपरहिट फिल्म ‘त्रिदेव’ का है.
