वो भयानक हादसा जिसने बर्बाद किया महिमा चौधरी का करियर
Interviews

वो भयानक हादसा जिसने बर्बाद किया महिमा चौधरी का करियर

90 के दशक की एक्ट्रेस महिमा चौधरी जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया था. लेकिन अब वह लाइमलाइट से काफी दूर हैं. दरअसल इसके पीछे का कारण है एक घटना. जिसकी वजह से वह लाइमलाइट से दूर हुई.

दरअसल काफी वक़्त से इंडस्ट्री से दूर रही महिमा ने एक पुरानी घटना का कुछ दिन पहले खुलासा किया है. महिमा ने इसके बारे में बताया कि किस तरह से उनके साथ हुई भीषण दुर्घटना ने उनके करियर को बर्बाद कर दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान महिमा ने कहा – ‘यही करीब 1999 का साल था. मैं अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म दिल क्या करे में काम कर रही थी.

उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी. कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ग्लास टूटकर मेरे चेहरे पर आ लगा. उस वक्त मुझे लगा जैसे मौत के करीब हूं.

दुर्घटनास्थल से किसी ने भी अस्पताल पहुंचाने में मेरी मदद नहीं की. बाद में किसी तरह अस्पताल पहुंचने के बाद मेरी मां और अजय मेरे पास आए. मैंने खड़ी होकर अपने चेहरे को आईने में देखा. उस वक्त मुझे काफी डरावना लगा. जब डॉक्टरों ने मेरे चेहरे की सर्जरी की तो उन्होंने शीशे के 67 टुकड़े निकाले.’

महिमा का कहना है कि लोग मददगार नहीं थे, इसलिए उन्हें ठीक नहीं लगा कि लोग घटना के बारे में जानें. एक्ट्रेस का मानना है कि अगर उन्हें बताती तो लोग कहते कि इसका तो चेहरा खराब हो गया है. उसके बदले किसी और को साइन करना चाहिए.

https://www.instagram.com/p/BxbXBaWJmm2/?utm_source=ig_web_copy_link

कई साल बाद महिमा ठीक हो पाई थीं. ऐसे समय में महिमा को सूर्य की किरणों और आईने से दूर भी रहना पड़ता था. आगे महिमा ने बताया कि उस दुर्घटना के बाद फिल्म के मिलने की संभावना कम हो गई थी. हालांकि इस समय महिमा के पास कई फ़िल्में थीं. बात करें महिमा चौधरी के करियर की तो सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ ने महिमा को रातो-रात स्टार बना दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X