पान खाने की शौकीन बुलेट रानी एक ईमानदार पुलिस अफसर है, जो भ्रष्ट लोगों के लिए किसी आतंक से कम नहीं है. बुलेट रानी के न सिर्फ डायलॉग्स ही बेहद पावरफुल हैं बल्कि मुजरिमों पर पड़ने वाली उनकी किक्स भी उतनी ही जोरदार नजर आती है. शहर ही नहीं प्रदेशभर के बड़े बड़े गुंडे मवाली उसके आतंक से परेशान हैं और बुलेट रानी को जान से मारने की फिराक में लगे रहते हैं. स्टार अभिनेत्री प्रियंका कोठारी का इस फिल्म में दर्शकों को दबंगई का डबल तड़का देखने को मिलता है. इस बुधवार बी फोर यू कड़क पर आने वाली इस फिल्म में दर्शक डिंपल कपाड़िया और विजय शांति जैसी धाकड़ एक्शन अभिनेत्रियों की लिस्ट में प्रियंका को भी शामिल होते हुए देखेंगे. फिल्म दमदार एक्शन के साथ कई मौकों पर आपको हंसने के लिए छोड़ देती है. जहां आमतौर पर भारतीय पुलिस अधिकारियों को खांकी वर्दी में देखा जाता है, वहीं बुलेट रानी अपने अलग ही स्वेग में नजर आती है, एक गहरे रंग की बॉडी-फिटिंग टी-शर्ट, जिसमें पीछे की ओर बोल्ड और कैपिटल लेटर्स में पुलिस लिखा है, के साथ वह भारतीय कम और अमेरिकी अफसर अधिक लगती हैं. यह फिल्म प्रियंका कोठारी के फैंस के लिए एक बेमिसाल तोहफे की तरह थी, जिसे इस बुधवार दोपहर 2 बजे, बी फोर यू कड़क पर एक बार फिर देखा जा सकता है. फिल्म में प्रियंका के अलावा, राघवा उदय, आशीष विद्यार्थी, ठगबोठू रमेश और रवि काले भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे.
Television
TV Shows
पान खाकर बदमाशों के नाक में दम करेगी ‘बुलेट रानी’
- by Nishu
- December 9, 2019
- 0 Comments
- 141 Views