जानिए! फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने अपने बयान में किन बातों का किया खुलासा
Bollywood

जानिए! फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने अपने बयान में किन बातों का किया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में फिल्मकार और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. जिसमें आदित्य चोपड़ा ने कहा शेखर कपूर को उनपर गलत आरोप लगाने का ज़िम्मेदार ठहराया हैं.

अपने बयान में आदित्य चोपड़ा ने बताया है कि पानी फिल्म को लेकर सुशांत डिप्रेशन में नहीं था. हमारा कॉन्ट्रैक्ट उसके बाद खत्म हुआ था और अच्छे नोट पर खत्म हुआ था.”

आदित्य ने कहा, “सितंबर 2015 में सुशांत से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ. पानी फिल्म जब नहीं बनना तया हो गया तो सुशांत ने हमसे कॉन्क्टैक्ट खत्म कर दिया. हमने भी बिना किसी विवाद के कॉन्क्टैक्ट खत्म कर दिया. अगर हम फिल्म नहीं करना चाहते तो पानी फिल्म में 5-6 करोड़ रुपए नहीं लगाते.”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने रामलीला फिल्म के समय सुशांत के साथ किसी भी कॉन्ट्रैक्ट से इंकार किया है. इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने सुशांत को अप्रैल 2013 के आसपास साइन किया था, जबकि हमने सुशांत से कॉन्ट्रैक्ट नवंबर-दिसंबर 2013 में हुआ था.

उन्होंने आगे कहा, “हमने कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद सुशांत को एमएस धोनी फिल्म साइन करने दी. अगर हम एमएस धोनी जैसी बड़ी फिल्म साइन करने दे सकते हैं तो हम बाकी फिल्में भी साइन करने दे सकते थे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X