लगभग 7 महीनों के बाद एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री का काम जोरों सोरों से चल पड़ा है। अभी हाल ही में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग शुरू की गई है। फिल्म से वरुण धवन और कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।
फिल्म के फर्स्ट लुक को वरुण और कियारा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपने फैंस के साथ दो तस्वीरें शेयर की है। वरुण ने कियारा और अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जुग जुग जियो! ! हैप्पी वाइफ हैप्पी लाइफ!! 2021।” फैंस दोनों के फर्स्ट लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं और साथ ही दोनों की जोड़ी की भी तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दे कि एक्ट्रेस नीतू कपूर जो लगभग 7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है। दरअसल उन्होंने बताया था कि इस कोरोना काल में शूटिंग शुरू करने के लिए वो काफी नर्वस महसूस कर रहीं हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का डायरेक्शन राज मेहता कर रहे है, जबकि इसे करण जौहर प्रोड्यूस करेगें। इस फिल्म में वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर और प्राजक्ता कोली भी अहम किरदारों में है। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में की जा रहीं हैं।