आर्यन मल्लिक, जयपुर।
दुनिया को कोरोना (Coronavirus) का सामना करना पड़ रहा है, और इधर बॉलीवुड (Bollywood) पर भी एक के बाद एक मुसीबत आन पड़ी है. अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और इरफ़ान खान (Irrfan) की मृत्यु से देश संभल ही रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या ने जैसे सबको झकझोर दिया। बॉलीवुड ने और भी कई ऐसे सितारे खोये, जिनके बारे में ज़्यादा बात नहीं की गयी और न ही उनके मौत को मीडिया में जगह मिली।
आज हम उन्ही चुनिंदा अभिनेताओं की बात करेंगे, जिन्होंने 2020 में चुपके से इस दुनिया को अलविदा कह दिया…
1. सुशांत सिंह राजपूत

प्रतिभाशाली अभिनेता और इंजीनियर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर ली। अभिनेता ने “काई पो चे” से शुरुआत की और कई ब्लॉकबस्टर्स में अभिनय किया। उनकी आत्महत्या का असली कारण अवसाद बताया गया था.
सुशांत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” थी जिसे 24 जुलाई 2020 को रिलीज़ किया जायगा। सुशांत की इस आखरी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
2. इरफ़ान खान

इरफ़ान खान एक ऐसे रत्न थे, जिन्होंने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया। यह अभिनेता एक साल से अधिक समय से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे था। इस बीमार होने के कारण अपनी अंतिम फिल्म ‘एंगरेजी मेडियम’ को बढ़ावा देने में असमर्थ रहे।
3. नवाब बानो

60 के दशक के इस लोकप्रिय चेहरे ने भी वर्ष 2020 में हमें अलविदा कह दिया। वह 88 वर्ष की थीं और ठीबीमार चल रही थीं और सांताक्रूज के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनका असली नाम नवाब बानो था और उन्हें निम्मी के नाम से जाना जाता था।
उन्होंने 1950 के दशक में कई हिट फ़िल्में दीं और 1960 के दशक की शुरुआत में अपने कई किरदारों के लिए लोकप्रिय भी रहीं, वह ज्यादातर एक गाँव की लड़की या महिला किरदार निभाती थीं। उनकी ये फ़िल्में पूजा के फूल, मेरे महबूब, आकाशदीप आदि लोकप्रिय थीं।
4. ऋषि कपूर

सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर भी हमें वर्ष 2020 में ही छोड़कर चले गए. अपनी पहली फिल्म बॉबी से दर्शकों का मनोरंजन करते आये. उन्होंने “मुल्क” जो की 2018 में रिलीज़ हुई थी, में अपने अभिनय से अनुभव सिन्हा को भी काफी प्रभावित किया। उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन के निर्माता उनके सम्मान में फिल्म को पूरा करने और इसे जल्द ही रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
5. वाजिद खान

साजिद वाजिद की जोड़ी के बॉलीवुड म्यूजिक कंपोज़र वाजिद खान, की भी इसी साल 43 साल की उम्र में मुंबई में मृत्यु हो गई. किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और कुछ रिपोर्टों ने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने का दावा किया.
6. बासु चटर्जी

बासु चटर्जी जी को छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों-बातों में, एक रुका हुआ फैसला, और चमेली की शादी जैसी कुछ नामी फिल्मों में जीवन का निर्देशन करने के लिए जाना जाता रहा है। फिल्म निर्माता-पटकथा लेखक बासु चटर्जी अपनी मृत्यु के समय 93 वर्ष के थे, रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु उम्र संबंधी जटिलताओं से हुई।
7. मोहित बघेल

सुपरस्टार सलमान खान की “रेडी” में अमर चौधरी की भूमिका निभाने के लिए मशहूर अभिनेता मोहित बघेल की कैंसर से मौत हो गई है। वह 26 वर्ष के थे। लेखक-निर्देशक राज शांडिल्य ने पीटीआई भाषा को बताया कि अभिनेता का शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के उनके गृहनगर मथुरा में निधन हो गया। युवा अभिनेता ने परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जबरिया जोड़ी में भी काम किया।
8. सुशील गौड़ा

युवा कन्नड़ एक्टर सुशील गौड़ा ने बुधवार को अपने गृहनगर मांड्या में आत्महत्या कर ली। पुलिस खुदकुशी करने के मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृश्टया कोई साफ वजह नज़र नहीं आ रही। एक्टर के साथ-साथ फिटनेस ट्रेनर रहे 30 वर्षीय सुशील ने कई कन्नड़ धारावाहिकों में अहम किरदार निभाए थे। वे एक फार्महाउस पर मृत पाए गए। दिवंगत अभिनेता गौड़ा कन्नड़ फिल्म उद्योग में अपना भविष्य बनाना चाह रहे थे।
उन्होंने ‘अंथापुरा’ नाम के रोमांटिक टी.वी. सीरियल में भी काम किया है। और वह एक आगामी फिल्म ‘सालगा’ में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में दिखने वाले थे, जिसमें प्रमुख भूमिका में कन्नड़ फिल्मों के चर्चित अभिनेता ‘दुनिया विजय’ निभा रहे हैं।
9. सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी

अनुभवी हास्य-अभिनेता जगदीप, जिन्हें ‘शोले’ में सूरमा भोपाली के रूप में जाना जाता है, उनका निधन 8 जुलाई को उनके निवास स्थान पर हो गया। वह 81 वर्ष के थे। अभिनेता का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था, “उनका निधन बांद्रा स्थित उनके आवास पर हुआ।