बॉलीवुड के लिए ये समय किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं रहा है। एक के बाद एक स्टार्स का निधन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले ऋषि कपूर फिर इरफान खान और अब संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद (Sajid Wajid) के वाजिद खान का 42 साल की उम्र में रविवार रात निधन हो गया।
सितारों के झुरमुट से टुटा एक और कीमती सितारा
वाजिद की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। किसी को भी को उनके अचानक जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है। वाजिद के निधन की खबर सुनकर कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी है।
ख़बरों की माने तो वाजिद को किडनी की समस्या के चलते करीब 60 दिनों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि उन्होंने कुछ समय पहले कीडनी ट्रांसप्लांट कराई थी। करीब तीन दिन पहले उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे। लेकिन उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट से हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद खान को आज सुबह वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस कब्रिस्तान में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान को भी सुपुर्द-ए-खाक किया गया था.
साजिद-वाजिद को उनके हिट म्यूजिक के चलते पूरे देश में अलग पहचान बनाई थी. दोनों ने “दबंग 3, फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, पागलपंती, सत्यमेव जयते, जुड़वा 2, फ्रीकी अली, क्या कूल हैं हम 3, सिंह इज ब्लिंग, डॉली की डोली, तेवर, दावत ए इश्क, बुलेट राजा, मैं तेरा हीरो, हीरोपंती, दबंग 2, सन ऑफ सरदार, कमाल धमाल मालामाल, एक था टाइगर, तेरी मेरी कहानी, राउड़ी राठौर, हाउसफुल 2, नो प्रॉब्लम, दबंग, वीर, वांटेड, वेलकम, पार्टनर, तेरे नाम, हम तुम्हारे हैं सनम, हैलो ब्रदर, प्यार किया तो डरना क्या” जैसी फिल्मों में कई सुपरहिट गाने दिए.