90 के दशक में शिल्पा शेट्टी ने अपनी अदाओं यूपी और बिहार को लूटा था. अब एक बार फिर से ऐसा ही कुछ करने जा रही हैं भोजपुरी की खूबसूरत व हॉट अदाकारा शुभी शर्मा. जी हां, शुभी शर्मा ने बिहार की राजधानी पटना को अपने लटके–झटकों से हिलाने का पूरा मन बना लिया है. आपको बता दें कि वे जल्द ही अभिनेता राहुल सिंह के साथ अलबम ‘हिले पटना राजधानी’ में नजर आयेंगी, जिसकी शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड स्थित नंदनवन में शुरू हो चुकी है.
सेट पर शुभी ने कहा कि भोजपुरी के दर्शक बहुत अच्छेे हैं और उन्हें ऐसे गानों का इंतजार होता है, जिस पर वे झूमने को मजबूर हो जायें, इसलिए मैंने ‘हिले पटना राजधानी’ अलबम में काम करने का मन बनाया है. ‘हिले पटना राजधानी’ को संजय कोरियोग्राफ कर रहे हैं. निर्देशक अनिल चौरसिया और निर्माता ब्रजेश पांडेय यह अल्बम बना रहे हैं. शुभी ने कहा कि इस अलबम में दो गानें हैं. एक गाना टाइटल सांग है, जो डांस नंबर है और दूसरा गाना ‘लाखों में बाडू एके पीस हो’ भी डांस नंबर है, मगर उसमें रोमांस भी है. शुभी ने कहा कि राहुल सिंह के साथ हमारी जोड़ी खूब जम रही है. गौरतलब है कि एम एफ ए मोशन पिक्चर्स कृत अलबम ‘हिले पटना राजधानी’ का लिरिक्स आजाद सिंह और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है, जबकि फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े संगीतकार मधुकर आनंद और छोटे बाबा ने संगीत दिया है. इसमें अपनी आवाज बबलू भैया ने दी है.
Bhojpuri
News & Gossips
राहुल सिंह संग ‘राजधानी पटना’ को ‘हिलाने’ आ रही हैं शुभी शर्मा
- by filmynism
- March 16, 2018
- 0 Comments
- 126 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022