रेडियो कोसी सहित कई किताबों से चर्चित प्रसिद्ध पत्रकार पुष्यमित्र को ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवाॅर्ड 2019 से सम्मानित किया गया है. रविवार की शाम नारी नीति फाउंडेशन तथा ब्रांड एनसी की ओर से होटल पनाश में आयोजित एक रंगारंग समारोह के दौरान पत्रकार पुष्यमित्र को यह अवाॅर्ड दिया गया. रविवार को शाम आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद पद्मश्री सीपी ठाकुर तथा बिहार स्टेट वुमन कमिशन की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने पुष्यमित्र को यह सम्मान दिया. पुष्यमित्र जमीन से जुड़े पत्रकार माने जाते हैं और इनकी ईमानदारी व लेखनी की हर कोई दाद देता है. पुष्यमित्र को घुमन्तु पत्रकार के रूप में भी जाना जाता है. प्रभात खबर में रहते हुए इन्होंने कई पोलिटिकल व सोशल ख़बरें लिखी जो देश भर से सराही गई. सोशल मीडिया पर भी पुष्यमित्र हमेशा सक्रिय रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय लिखते हैं.
पुष्यमित्र को घुमन्तु पत्रकार के रूप में भी जाना जाता है. प्रभात खबर में रहते हुए इन्होंने कई पोलिटिकल व सोशल ख़बरें लिखी जो देश भर से सराही गई. सोशल मीडिया पर भी पुष्यमित्र हमेशा सक्रिय रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय लिखते हैं.
बता दें कि मिस व मिसेज ग्लोबल बिहार 2019 ग्रैंड फिनाले के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे. देर रात आयोजित ग्रैंड फिनाले में विनर्स को मिस व मिसेज ग्लोबल बिहार का क्राउन पहनाया गया. मौके पर मौजूद समारोह के आयोजक बिहार के फेमस कोरियोग्राफर नीतीश चंद्रा ने बताया कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ अलग करने वाले सम्मानित लोगों को यह सम्मान दिया गया, जो हर साल दिया जाएगा. अगले साल देशभर से सम्मानित लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा. कई सालों से पिं्रट व डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े पुष्यमित्र के साथ साथ कई लोगों को यह सम्मान दिया गया. सम्मान पाने वालों में फेमस बिजनेसमैन खुर्शीद अहमद, डाॅक्टर अमूल्य कुमार, कौन बनेगा करोड़पति के पहले पांच करोड़ विजेता सुशील कुमार, न्यूज 24 के अमिताभ ओझा, पत्रकार संजीत मिश्रा, सिंगर वागीशा झा, शिक्षिका आभा चैधरी, प्रभात खबर के फोटो जर्नलिस्ट संजीव कुमार, आई नेक्स्ट दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट मनीष कुमार आदि प्रमुख थे.