बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का आज 23वां जन्मदिन हैं. 6 मार्च 1997 को बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) के घर पैदा हुई जान्हवी दोनों की बड़ी बेटी हैं. जान्हवी ने साल 2018 में फिल्म धड़क (Dhadak) से बॉलीवुड में कदम रखा. जिसके बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म घोस्ट स्टोरीज में जान्हवी की झलक दिखाई दी.
इस फिल्म में जान्हवी के अभिनय की भी तारीफ हुई. फिलहाल जान्हवी कपूर के हिस्से में कई फ़िल्में है. जिसमें गुंजन सक्सेना, रूही अफजना, दोस्तना 2 और तख़्त जैसी फ़िल्में हैं.
वैसे जान्हवी कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने सोशल मीडिया पोस्ट और अटायर को लेकर चर्चा में रहती हैं. जान्हवी कपूर की हॉट ड्रेस और जिम लुक तो आए दिन खबरों में रहती हैं. सो जान्हवी कपूर के इस जन्मदिन पर देखते हैं उनकी 5 खूबसूरत तस्वीरें जिसने काफी चर्चा बटोरी.