काफी विवादों में घिरे अनु मलिक को पूरी तरह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आपको बता दें कि अनु मलिक ने इस बात का दावा किया था कि वे 3 हफ्ते के लिए शो से ब्रेक ले रहे हैं और जल्द ही शो पर लौटेंगे पर अब लगता है कि अनु मलिक की इंडियन आइडल के शो में वापसी मुश्किल है. आपको बता दें कि सिंगर सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक पर बदतमीजी के आरोप लगाए थे, जिस पर सोना मोहपात्रा ने एक ओपन लेटर भी लिखा जहां काफी विवादों के बाद आखिरकार सोनी टीवी ने इंडियन आईडल के लिए एक नया जजमेंट लिया. यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी साल 2018 में अनु मलिक पर मी टू आंदोलन के तहत यौन शोषण के आरोप लगे थे. हालांकि उस वक्त उन्हें थोड़े समय के लिए शो से बाहर निकाल दिया गया था फिर उनकी वापसी हो गई थी.
शो के नए जज बनकर गर्व महसूस कर रहे हिमेश
इंडियन आईडल 11 सीजन में अब जज के तौर पर नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ हिमेश रेशमिया नजर आएंगे. जहां जज बनने के बाद हिमेश ने कहा कि मैं “सुपर स्टार सिंगर” का हिस्सा था और अब मेरी यात्रा इंडियन आइडल के साथ जारी रहेगी. यह केवल एक रियालिटी शो ही नहीं बल्कि सबसे आईकॉनिक शो में से एक है. इस शो में जज बनकर मैं बहुत खुश हूं. अब मेरी जिम्मेदारी दुगनी बढ़ गई है. अंत में हिमेश ने कहा कि मैं इस शो में दिल और जान से काम करूंगा और सभी कंटेस्टेंट को सलाह के साथ सिखाऊंगा. इसके साथ ही हिमेश ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वह इस शो में अंत तक रहेंगे.
Television
Telly News
Indian Idol में जजगीरी करेंगे हिमेश, नहीं आएंगे अनु
- by filmynism
- December 5, 2019
- 0 Comments
- 150 Views