बिग बॉस 13 से चर्चा में आने वाले विकास फाटक उर्फ हिन्दुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने एकता कपूर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है. उनका दावा है कि एक वेब सीरीज के लिए एकता कपून ने गैरवाजिब तरीके से सेक्स सीन शूट किया था.
सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर हिन्दुस्तानी भाऊ के सोशल मीडिया में अच्छे खासे फॉलोवर हैं. वो अक्सर इंडियन आर्मी को लेकर कुछ भी गलत बोलने वालों को निशाने पर लेते हैं. अब उन्होंने ये दावा किया है कि एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज में एक ऐसा सीन रखा है जो भारतीय आर्मी की तौहीन करती है.
भाऊ का दावा है कि एकता कपूर ने अपनी वेबसीरीज में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी अपने पति के अनुपस्थिति में उनके दोस्त को बुलाती है और उसके साथ इंटीमेट होती है. यह सीन आर्मी के सम्मान को ठेस पहुंचाता है. इसी के आधार पर भाऊ ने एकता कपूर पर एफआईआर दर्ज कराई है.
हालांकि ख़बरों में रहने के लिए हिंदुस्तानी भाऊ कोई न कोई कंट्रवर्शियल स्टेटमेंट देते रहते हैं.