सौम्या श्री।
बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी जैकलीन को देखने के लिए भले ही आज उनके फैंस घण्टों इंतज़ार करते हैं, लेकिन एक समय था जब जैकलीन अपने पंसदीदा सिंगर को देखने के लिए घण्टो टिकट लाइन में इंतज़ार किया करती थी. यह कहना है जैकलीन फर्नाडीज का जो हाल ही में को-स्टार और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म ‘ए जेंटलमैन’ को प्रमोट करने सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सेट पर पहुंचीं. शो के प्रतियोगी वैष्णव गिरीश के गाना गाने के बाद भावुक हुई जैकलीन ने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी लाइफ की कई रोचक बातें शेयर की. श्रीलंकन ब्यूटी ने कहा कि उन्हें गाना सुनने का बहुत ही बड़ा क्रेज है, इसीलिए वह अपने फेवरेट सिंगर का लाइव गाना सुनने के लिए घण्टों टिकट लाइन में इंतज़ार किया करती थी. उन्होंने बताया की कई बार महंगे टिकट होने के कारण टिकट खरीदने में काफी मुश्किलें होती थी लेकिन फिर भी वह कहीं न कही से पैसो के जुगाड़ कर ही लिया करती थी. जैकी ने शो के प्रतियोगी गिरीश को कहा कि मुझे लगता है की आप लाइव परफॉर्म करने के लिए बिलकुल तैयार है और जब भी आप किसी कॉन्सर्ट में परफॉर्म करेंगे तो मै खासतौर पर लाइन में लगकर टिकट खरीदूंगी , क्योंकि मैं लाइव कॉन्सर्ट की दिवानी हूं. वहीं, दूसरी ओर जैकी के साथ आए सिद्धार्त भी चुप न रहे. उन्होंने बताया की उन्हें भी गाना सुनने का शौक है व वह अलग अलग मूड में अलग अलग गाना सुनना पसंद करते हैं. बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नाडीज स्टारर फ़िल्म ए जेंटलमैन 25 अगस्त को सिनेमा घरो में दस्तक देगी.
Feature & Reviews
टिकट लाइन में घंटों इंतज़ार किया करती थीं जैकलीन
- by
- August 19, 2017
- 0 Comments
- 149 Views