अभिनेत्री करीना कपूर खान मानती हैं कि हिंदी फिल्में महिलाओं को प्रगतिशील तरीके से पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता अब महिलाओं को सही स्थान दे रहे हैं. अभिनेत्री ने इन बदलावों का श्रेय फिल्मों में युवा लेखकों के आगमन को दिया है. एक साक्षात्कार में करीना ने कहा कि हिंदी फिल्म जगत में पर्दे पर महिलाओं को जिस तरीके से पेश किया जा रहा है उस बदलाव को निश्चित रूप से हर कोई महसूस कर सकता है. युवा निर्देशकों द्वारा अब लिखे जा रहे किरदार मेहनती और सफल महिलाओं के व्यक्तित्व को उभारने में सफल रहे हैं. फिल्मों में अब महिलाओं को अधिक प्रगतिशील तरीके से दिखाया जा रहा है. उड़ता पंजाब की 36 वर्षीय अभिनेत्री ने पिछले साल अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान को जन्म दिया. अपने काम और मातृत्व के बीच संतुलन के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि मैं हमेशा निजी और पेशेवर जिंदगी में संतुलन बनाये रखती हूं लेकिन अब काफी मुश्किल है क्योंकि तैमूर काफी छोटा है. मैं संतुलन बनाने का प्रयास करती हूं. मुझे सैफ और मेरे परिवार से काफी सहयोग मिलता है. करीना का मानना है कि एक आधुनिक भारतीय महिला अपने जीवन में कई तरह की भूमिकाएं निभाती है और वह स्वयं इस बात को समझती हैं.
Bollywood
मैं हमेशा निजी और पेशेवर जिंदगी में संतुलन बनाये रखती हूं : करीना
- by
- August 18, 2017
- 0 Comments
- 151 Views