अब डायरेक्शन के बाद कंगना रनौत एक फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली हैं. कंगना ने खुद इस बात को साफ किया है कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस से जुड़ी एक फिल्म के जरिए कंगना प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने वाली है. इस फिल्म का टाइटल “अपराजित अयोध्या” होगा. मुंबई में कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राम मंदिर एक ऐसा मुद्दा है, जो सदियों से चर्चित रहा है.मेरा जन्म 80 के दशक में हुआ था, जिस वजह से मैं अयोध्या के बारे में नकारात्मक चीजें सुनकर ही बडी हुई हूं, क्योंकि जिस भूमि पर राजा का जन्म हुआ जो बलिदानों का प्रतीक था एक संपत्ति विवाद का विषय बन गया. इस केस ने भारतीय राजनीति को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. वहीं, दूसरी ओर इस केस के फैसले से सदियों पुराने विवाद पर विराम लगा है. आपको बता दें कि “अपराजित अयोध्या” कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म होगी. फिल्म की स्क्रिप्ट केवी बिजेंद्र प्रसाद लिखेंगे. केवी बाहुबली की सारी सीरीज की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं. फिलहाल कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी में व्यस्त हैं. यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित फिल्म है, जो अगले साल 26 जून को रिलीज होगी.
Bollywood
Celebrities
राम मंदिर पर ‘अपराजित अयोध्या’ बनाएंगी कंगना
- by filmynism
- November 25, 2019
- 0 Comments
- 162 Views