अब ‘सावधान इंडिया’ से लोगों को अलर्ट करेंगी कविता कौशिक
TV Shows

अब ‘सावधान इंडिया’ से लोगों को अलर्ट करेंगी कविता कौशिक

सावधान इंडिया छोटे पर्दे का फेमस शो बन गया है. इसके व्यूअर्स दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं. अब एक नयी खबर यह है कि जानी-मानी टेलीविजन एक्टर कविता कौशिक स्टार भारत के क्राइम टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. यह शो में आपराधिक मामलों का नाट्य रूपांतरण पेश करता है समाज में जागरूकता लाने के साथ ही लोगों को अपराध के प्रति सावधान भी करेगा. हाल के दिनों में कविता कौशिक सावधान इंडिया के सभी नए एपिसोड्स की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने इस प्रोजेक्ट को एक चुनौती के तौर पर लिया है और एंकर के रूप में एक नए जेनर को आजमाना चाहती हैं. वे हमेशा से इस शो की फॉलोवर रहीं हैं. इसके अलावा उन्हें कहानियां कहना पसंद भी है. इसके साथ ही अच्छे कॉज की वजह से भी उन्होंने इस शो को करने का फैसला किया. कविता कहती हैं, “ मैंने जागरूकता फैलाने और बदलाव लाने में अपना योगदान देने के लिए इस शो को करने का फैसला किया. ऐसी दमदार कहानियां लोगों तक पहुँचाने और अच्छे के लिए उन्हें सतर्क करने के लिए पूरी टीम शानदार काम कर रही है. स्टार भारत के सावधान इंडिया का हिस्सा होने पर खुश हूं.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X