लक्ष्मण ने ‘लक्ष्मणरेखा’ लाँघ दी, पर आप घर से मत निकलिए!
Television Trending Videos

लक्ष्मण ने ‘लक्ष्मणरेखा’ लाँघ दी, पर आप घर से मत निकलिए!

Side Effect of Lockdown

लाॅकडाउन (Lockdown) एक बार फिर से तीन मई तक बढा दिया गया है। दरअसल, कोरोना (Coronavirus) का कहर बढता ही जा रहा है, इसी को देखते हुए सरकार ने लाॅकडाउन को बढाया है। अफसोस, लाॅकडाउन में भी लोग बेमतलब भी घर से बाहर निकल जा रहे हैं। कई कलाकारों ने मिलकर अवेयरनेस को लेकर वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राम पूजा तपस्या करते हुए अचानक से बोल पड़ते हैं लक्ष्मण। सीता भी बोल पड़ती हैं स्वामी। फिर राम सीता से पूछते हैं लक्ष्मण कहां है। सीता कहती हैं स्वामी मैंने लक्ष्मण को रोकने की बहुत कोशिश की, पर रूके नहीं। वह रोज घर से किसी न किसी बहाने निकल जाते हैं, कभी धनिया लाने के बहाने तो कभी दूध लाने के बहाने। हमने तो उनसे यहां तक कहा कि हमारे साथ बैठकर लूडो खेल सकते हैं, पर वे नहीं माने। आखिर क्या हुआ स्वामी, जिसका डर था क्या वही हुआ। कोरोना जैसे असुर ने कहीं उनका हरण तो नहीं कर लिया। स्वामी आपने सुना, देवर जी के बहाने लाॅकडाउन तीन मई तक बढ गया। इसके बाद सीता बनी अभिनेत्री हाथ जोड़कर कहती है कि आप भी अगर घर से बाहर निकलेंगे तो श्रीराम भी आपकी रक्षा नहीं कर पाएंगे, इसलिए घर में बैठिए और रामायण देखिए। इस वीडियो में सीता का किरदार निभाया है सुप्रिया कुमारी ने, जबकि राम बने हैं ऋषिकेश इंग्ले।

Rishikesh Ingley and Supriya Kumari

दूसरे पार्ट में एक डाॅक्टर व नर्स आपस में बात कर रहे हैं। डाॅक्टर बोलते है पता नहीं और कितनी जानें जाएंगी। इस पर नर्स बोलती है यस डाॅक्टर इस कोरोना ने तो आतंक मचा रखा है, इस पर डाॅक्टर कहते हैं नहीं सिस्टर, आतंक कोरोना ने नहीं, बल्कि लोगों ने मचा रखा है। लोगों की नासमझी। इसके बाद कई लोगों को बात करते दिखाया गया कि किस तरह से कोरोना देशभर में फैला। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को बात करते दिखाया गया है कि किस तरह से कुछ लोग लाॅकडाउन की बात नहीं मान रहे, अभी घरों में न रहकर, बिना काम के भी घर से निकल रहे हैं। वीडियो का लास्ट सीन बहुत सेंटी है। कोरोना पाॅजिटिव एक बच्ची का इलाज कर रहे डाॅक्टर व नर्स को भी कोरोना हो गया है। डाॅक्टर लोगों से अपील कर हैं कि आपलोग लाॅकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें वरना जिंदगी आसान नहीं होगी किसी के लिए भी। प्रकाश रामचंदानी की इस वीडियो फिल्म में जिन जिन कलाकारों में अपनी भूमिका निभाई है, उनमें हितेन तेजवानी, नीलू कोहली, सुरभि तिवारी, विजेंद्र कुमेरिया, प्रेमलता साह, अनुषा जैन, प्रकाश रामचंदानी प्रमुख हैं। इसे लिखा है रवि श्रीवास्तव ने। एक बार यूट्यूब लिंक पर जाकर इस वीडियो को देखिए जरूर।

Fight against Coronavirus. Please Follow Lockdown

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X