विक्की कौशल ने बिना स्टूल किया पंखा साफ, कहा-जिसका लड़का लंबा उसका भी बड़ा काम है
Bollywood Celebrities

विक्की कौशल ने बिना स्टूल किया पंखा साफ, कहा-जिसका लड़का लंबा उसका भी बड़ा काम है

Vicky Kaushal cleans fans at home on Lockdown

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के कारण देशभर में इन दिनों लाॅकडाउन (Lockdown) जारी है। घर में बंद होने के कारण आमलोगों के साथ साथ सेलिब्रेटीज भी घर के काम काज कर रहे हैं। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से लेकर मौनी राॅय (Mouni Roy) तक किचेन में बिजी हैं तो अब हाउ द जोश (How’s the Josh) फेम एक्टर विक्की कौशल अपने घर का पंखा साफ कर रहे हैं, वो भी बिना स्टूल के।

जी हां, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हाइट बहुत अच्छी है, इसलिए वे बिना स्टूल के ही अपने घर का पंखा साफ कर रहे हैं। विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सोचा मैं आज अपने फैन्स से इंटरेक्ट कर लूं। पंखा साफ करने के दौरान विक्की बिग बी के फेमस गाने मेरे अंगने का अपना बनाया हुआ वर्जन गुनगुनाते नजर आए। उन्होंने कहा, जिसका लड़का लंबा, उसका भी बड़ा नाम है, पंखे साफ करवा दो, स्टूल का क्या काम है।

एक फैन्स ने लिखा है कि आपकी होने वाली बीवी बहुत खुशनसीब होगी। एक फैंस ने तो यहां तक लिख दिया है कि यह वीडियो देखकर तो मैं आपकी जबरा फैन हो गई हूं। काश आप मेरे हो जाते।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के इस शानदार वीडियो पर कई फिल्मी फिल्मी स्टार्स ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने लिखा है कि बहुत पर्सनल हो जाते हो तुम फैन्स के साथ। वहीं, जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने लिखा-बहुत फोकस्ड हो। अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) ने लिखा, लंबे होने का फायदा और नुकसान। वहीं फैन्स ने लिखा है कि आपकी होने वाली बीवी बहुत खुशनसीब होगी। एक फैंस ने तो यहां तक लिख दिया है कि यह वीडियो देखकर तो मैं आपकी जबरा फैन हो गई हूं। काश आप मेरे हो जाते। बता दें कि लाॅकडाउन (Lockdown) में लगभग सभी स्टार्स रोज कुछ न कुछ स्पेशल कर रहे हैं और अपने सोशल एकाउंट पर डालकर फैंस से शेयर भी कर रहे हैं। अभी 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन जारी है और हो सकता है कुछ दिन के लिए और भी बढे, ऐसे में घर के लिए समय देना कितना अच्छा है ये इन स्टार्स से पूछ सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/B-hMvecp44K/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X