इन दिनों लॉकडाउन की वजह से 90 के दशक कई पुराने सीरियल्स की टीवी पर फिर से वापसी हो गई है। 27 साल बाद ‘देख भाई देख’ (Dekh Bhai Dekh) वापस लौटने से जहां सभी दर्शक उत्साहित हैं। वहीं इस शो में अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने इस शो की वापसी पर एक राज़ खोला है।
उर्वशी ढोलकिया ने कहा- ‘मेरे बेटों ने कुछ एपिसोड्स को यूट्यूब पर देखा हुआ है। मैं इसके दोबारा टीवी पर आने के बाद इसे उनके साथ नहीं देखूंगी। मुझे लगता है कि अगर मैंने इसे उनके साथ देखा तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाउंगी।’
आपको बता दें, ‘देख भाई देख’ सीरियल का प्रसारण टीवी पर 1993 में शुरू हुआ था। इस शो में उर्वशी के अलावा शेखर सुमन, भावना बलसावर, नवीन निश्चल , फरीदा जलाल, देवेन भोजानी , सुष्मा सेठ और अमर उपाध्याय के अलावा कई कलाकार हैं।ये सीरियल उस वक्त का सुपरहिट शो था। ‘देख भाई देख’ को प्रसारण डीडी नेशनल पर शाम 6 बजे प्रसारित होता है।