इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब…
Bollywood Interviews

इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब…

मोहब्बत हर ज़िन्दगी के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी की इंसान के ऑक्सीजन। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे अपने जीवन में किसी से प्यार न हुआ हो, लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं, जो अपने प्यार को अपना बना लेते हैं, यानी उससे शादी कर पति-पत्नी बन जाते हैं।

वैसे ये इश्क़ ऐसी चीज़ है जिसके असर से ना इंसान बच पाया ना कोई राजनेता ना ही कोई अभिनेता। आज इस मोहब्बत के दिन ऐसी ही नाम को जानते हैं जिन्होंने अपने इश्क़ को दुनिया की बनाये रिवाजों से परे होकर उससे एक नाम दिया वो नाम जिसमे सात जन्म तक साथ होने का वादा रहा।

आर्मी और राजनीति का दूर दूर तक काेई नाता नहीं है पर जब इश्क सिर चढ़कर बाेलता है ताे सब कुछ हाेने लगता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब एक आर्मी ऑफिसर की बेटी काे प्रदेश के एक बड़े नेता के बेटे से प्यार हाे गया पर राजनीति की बेड़ियां जब कसीं ताे दाेनाे के प्यार में कुछ दूरियां भी आईं। आखिर नेता जी काे बेटे के प्यार के आगे झुकना पड़ा और आर्मी अधिकारी की बिटिया उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने की बहू बनीं।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पत्नी और कन्नाैज से सपा की सांसद डिंपल यादव यादव की प्रेम-कहानी पूरी फिल्मी है। 24 नवंबर 1999 को डिंपल और अखिलेश की शादी हुई। डिंपल और अखिलेश के प्यार की बगिया में उनके तीन फूल अदिति, अर्जुन और टीना है, जिसमें अर्जुन और टीना जुड़वा हैं।

सैफ के इश्क़ के किस्से भी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहे हैं। पहले अपने से 12 साल बड़ी लड़की अमृता सिंह से चोरी-छिपे शादी करना और फिर अपनी उम्र से 10 साल छोटी लड़की करीना कपूर से शादी रचा कर सभी को हैरान कर दिया। जब सैफ ने अपने हाथ पर करीना और सैफ के नाम को मिलाकर ‘सैफीना’ का टैटू बनवाया था, तो उस समय दोनों के लव एंकल ने और जोर पकड़ लिया था।

2007 के आसपास शाहिद कपूर से ब्रेकअप होने के बाद करीना कपूर की नजदीकियां सैफ अली खान के साथ बढ़नी शुरू हुई थीं। ओमकारा के बाद सैफ करीना की नजदीकी यशराज बैनर की फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के समय दिखी। 2010 में तो सैफ पर लव जिहाद कैसे इलज़ाम लगे लेकिन इन सभी का खंडन किया।

साल 2015 में करीना और सैफ ने सोशल मीडिया पर खबर दी कि करीना-सैफ अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के टाइम में भी करीना खूब सुर्खियों में रही। अपने ड्रेसिंग सेंस और लुक को लेकर करीना को काफी कवरेज मिली। दिसंबर 2016 में करीना ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया। सैफ-करीना ने लिटिल नवाब का नाम तैमूर अली खान रखा। और इन दिनों मम्मी-पापा की तरह तैमूर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X