छोटा पर्दा हो या बाॅलीवुड विभिन्न प्रकार की भूमिकाएँ निभाने वाले जुनूनी कलाकार अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं और अपने किरदार को परफेक्शन के साथ निभाते हैं. ऐसे ही एक टेलीविजन अभिनेता हैं मनमोहन तिवारी. उन्होंने हर उस भूमिका को बखूबी निभाया है, जो उन्हें करने के लिए दी गई. मनमोहन वर्तमान में &TV के हल्के फुल्के मनोरंजन शो, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में पप्पू (गुड़िया के भाई) की भूमिका निभा रहे हैं.वे कभी भी यह नहीं जानते थे कि वे हलके फुल्के मनोरंजन वाले शो में पप्पू जैसी कोई भूमिका निभा भी सकते हैं, क्योंकि इससे पहले वे हमेशा नकारात्मक तरह के ही किरदार निभाते रहे हैं. अभिनेता के अनुसार, उन्होंने खुद अपनी इस प्रतिभा का पता नहीं लगाया, बल्कि इसे सामने उनकी प्यारी माँ लेकर आई.
एक रियलिटी शो के माध्यम से छोटे पर्दे पर अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर मनमोहन ने एक नकारात्मक भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली. कुछ ही समय में उन्हें ग्रे शेड के कई किरदारों के प्रस्ताव मिलने लगे और मनमोहन ने उन सभी किरदारों को बेहद सहजता और खूबसूरती के साथ निभाया, लेकिन जल्द ही, उन्होंने महसूस किया कि वे बैड ब्वाॅय के रूप में टाइप कास्ट हो रहे थे. इसी दौरान उनकी माँ ने उनके अंदर छिपे हुए असली हीरे की खोज की और उन्हें यह कहा कि वह पूरी तरह से सक्षम हैं, ऐसे में वे कुछ अलग तरह के भी किरदार ट्राई करें. अपनी माँ की बातों को ध्यान में रखते हुए, मनमोहन ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा कई तरह के अलग-अलग शोज में साबित की.
इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया, “माएं वास्तव में जादूगर होती हैं, वे सबकुछ जानती है और उनमें आपकी सबसे बेहतरीन चीज या प्रतिभा को बाहर लाने का जादू होता है. मेरी माँ भी कतई कम नहीं है, उन्होंने मुझे यह एहसास करवाया कि मैं लगातार एक जैसे ही रोल कर रहा था जबकि मैं इससे काफी कुछ अधिक करने में सक्षम हूँ. इसके बाद मुझे महसूस हुआ कि हो सकता है कि मुझे टाइपकास्ट किया जा रहा हो और मुझे जिन शोज की पेशकश की जा रही है, मैं उनसे कई अधिक अच्छा कर सकता हूँ. यह मेरे अभिनय कॅरियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. आज मैं जहां हूँ उससे मैं बहुत ही खुश हूँ, मैं अलग अलग तरह के शो कर रहा हूँ, और अपने द्वारा निभाए जा रहे या निभा चुके शो से काफी कुछ अलग तरह के रोल कर रहा हूँ.
Celeb Speaks
Television
आज जो कुछ भी हूं, मां की बदौलत हूं: मनमोहन
- by filmynism
- November 4, 2019
- 0 Comments
- 130 Views