नीति मोहन व सुख ई की दिखेगी एलेक्ट्रीफाइंग केमिस्ट्री
Television TV Shows

नीति मोहन व सुख ई की दिखेगी एलेक्ट्रीफाइंग केमिस्ट्री

टी-सीरीज मिक्सटेप पंजाबी सीजन 2 का नीति मोहन और सुख ई अपनी ऊर्जावान परफॉरमेंस से शानदार आगाज किया है. यह म्यूजिक सीरीज टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार द्वारा निर्मित और अमेजन प्राइम म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत है. दो महीने का यह असाधारण म्यूजिक आपके सामने 24 कलाकारों को प्रस्तुत करता है, जो दो लोकप्रिय पंजाबी गीतों का एक अनूठा मिश्रण कर उन्हें एक नया मोड़ देता है. इस म्यूजिक सीरीज के पहले एपिसोड में नीति ने अपनी आकर्षक आवाज के साथ और सुख ई ने अपने श्पंजाबी दा पुत्तर का ओरिजनल पंजाबी स्टाइल में निकले करंट और वाह वाई वाह की हाई वोल्टेज परफॉरमेंस आपको बड़ा झटका देगी. इन कलाकारों की हिला कर रख देने वाली परफॉरमेंस पूरी तरह से भरोसा दिलाती है कि उन्होंने टी-सीरीज मिक्सटेप पंजाबी सीजन 2 के उद्घाटन एपिसोड के साथ न्याय किया हैद्य यह सबसे पहले अमेजन प्राइम म्यूजिक पर उपलब्ध होगा.
पहला एपिसोड जोश-उत्साह के एक अवतार के रूप में कार्य करता है जोकि आपको आने वाले अगले 10 एपिसोड के बारे में बताता है. इस म्यूजिक सीरीज के डायरेक्टर्स राधिका और विनय सप्रू ने कहा यह एपिसोड बताता है कि हमने टी-सीरीज और मिक्सटेप पंजाबी सीजन 2 के लिए क्या किया है. यह वास्तव में ऊर्जा को दर्शाता है. कलाकारों के साथ साउंड और लाइट का अदभुत प्रयोग असाधारण प्रदर्शन बनकर सामने आया है. आप देख सकते हैं कि कलाकार जो भी व्यक्त कर रहे है भीड़ उस पूरी परफॉरमेंस का आनंद ले रही है. यह सब कुछ सच में पहले एपिसोड में उभरकर सामने आता है. नीति ने बात करते हुए बताया कि मैं लगभग 2 सीजन से मिक्सटेप का हिस्सा रही हूं, लेकिन वह सब हिंदी में थे. इस बार मैं टी-सीरीज मिक्सटेप पंजाबी सीजन 2 का अभिन्न हिस्सा बनना चाहती थी. मैं मिक्सटेप के लिए पहली बार पंजाबी में गा रही हूं और परफॉर्म कर रही हूं और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे दोनों ट्रैक पर परफॉर्म करना और गाना काफी अच्छा लगा और उन्हें सुख ई के साथ गाना काफी यादगार अनुभव था. मुझे लगता है कि अब पंजाबी संगीत मेरी पसंदीदा शैली बन चुका है.
सुख ई ने बात करते हुए कहा कि निकले करंट, हालांकि जस्सी गिल द्वारा गाया गया है और यह एक ऐसा सांग था जिससे मैं एक संगीत निर्माता के रूप में जुड़ा था. वाह वाई वाह एक ऐसा सांग था जिसे मैंने नेहा कक्कर के साथ कुछ महीने पहले परफॉर्म किया था, इसलिए जब मुझे टी-सीरीज मिक्सटेप पंजाबी सीजन 2 के लिए इन दो गानों का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो मैंने उसी वक्त ठान लिया कि यह तो मुझे करना ही है. मुझे एक लाइव कलाकार के रूप में अपने कौशल को दिखाने का मौका मिल रहा था और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X