बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की आने वाली फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ होगी. यानी ये फिल्म कॉमेडी से मालामाल होने वाली है. आज इस फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ हो गया है. फ़िल्म की ख़ास बात ये है कि इसमें वरुण और निर्देशक शशांक खेतान की जोड़ी एक बार फिर बड़े परदे पर वापसी कर रही है.
इससे पहले वरुण धवन और डायरेक्टर शशांक खेतान की जोड़ी ने ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी मज़ेदार फ़िल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है. दोनों फ़िल्मों में वरुण धवन के किरदार को दर्शकों ने काफ़ी सराहा था.
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से फ़िल्मी सफ़र शुरू करने वाले वरुण का अंदाज बिलकुल अलग नज़र आ रहा है. ‘मिस्टर लेले’ का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्टर में वरुण धवन हाथ उठाए, डरे हुए से खड़े हैं. उन्होंने अंडरवियर के ऊपर फैनी पैक पहना हुआ है और उनके सीधे हाथ के अंगूठे में एक पिस्तौल लटक रही है.
आपको बताते चलें कि ‘मिस्टर लेले’ 1 जनवरी 2021 को रिलीज़ होगी. यानी दर्शकों को अभी इसका लुत्फ़ उठाने के लिए साल भर इंतज़ार करना पड़ेगा.