सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने शनिवार को इस केस में फोरेंसिक टीम से जुड़े पांचो अधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात की है.
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आने वाले 10 से 15 दिनों में फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट को मुंबई पुलिस को सौंप दिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक इस केस में अगर जरूरत हुई तो जो कुछ बचे खुचे लोग हैं, जिनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जा सकता है.
दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी से पहले भी शेखर सुमन से लेकर बहुत से बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े लोग इस मामले में CBI जांच की मांग कर चुके है, लेकिन फिलहाल इंतेजार मुंबई पुलिस की फाइनल रिपोर्ट का किया जा रहा है.
बीते दिनों ही सुशांत सिंह सुसाइड मामले में पुलिस ने सलमान खान की पूर्व मैनेजर रहीं रेश्मा शेट्टी से शुक्रवार को 5 घंटे पूछताछ की है. रेश्मा शेट्टी ने पुलिस को बताया है कि आज तक वो सिर्फ 2 बार ही सुशांत सिंह से हैं. न उन्हें सुशांत सिंह की मानसिक स्तिथि के बारे में कोई जानकारी है और न ही इस बात का अंदाजा है कि इंडस्ट्री में जानबूझकर सुशांत सिंह को निशाना बनाया जा रहा था.