अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए A R Rahman ने डेडिकेट किया Spacial Song
News NewsAbtak

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए A R Rahman ने डेडिकेट किया Spacial Song

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आये हैं। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत आने पर कई सेलेब्स ने उनका स्वागत बेहद जबरदस्त तरीके से किया है। वहीँ भारत के म्यूजिक कंपोजर ए. आर रहमान ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए एक सॉन्ग डेडिकेट किया है। गाने का नाम है अहिंसा।

इस गाने को रहमान ने अमेरिका के मशहूर बैंड U2 के साथ मिलकर पिछले साल हुए कंसर्ट के दौरान कंपोज किया था। गाने में अहिंसा के बारे में बताया है। गाने में U2 के लीड सिंगर बोनो ने अपनी आवाज दी है। इसमें रहमान की दोनों बेटियां खातीजा और रहीमा भी नजर आ रही हैं।

रहमान ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा, प्रेजीडेंट ट्रंप का हिंदुस्तान यानि गांधी की धरती में स्वागत करने के लिए हमारी तरफ से एक स्पेशल सॉन्ग।

बताते चलें कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सिनेमा की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं। पूरे विश्व में बॉलीवुड फिल्मों को पसंद किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X