रिया चक्रवर्ती के साथ इन दो शख्स पर NCB ने दर्ज़ किया आपराधिक मामला
News NewsAbtak

रिया चक्रवर्ती के साथ इन दो शख्स पर NCB ने दर्ज़ किया आपराधिक मामला

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। जब से इस केस में ड्रग्स का एंगल सामने आया है उसके बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी में जांच में जुट गई है। इसी मामले में रिया चक्रवर्ती पर NCB ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

Read Also : सुशांत की बहन का वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद रिया के वकील ने बदले तेवर

खबरों के अनुसार, ड्रग्स के मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। फारूख शेख उर्फ फारूक बत्ता और बकुल चंदलिया नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ड्रग्स की सप्लाई फिल्म इंडस्ट्री में यही दोनों करते हैं।

ख़बरों की माने तो रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, फारूख शेख और बकुल चंदलिया पर धारा 20,22,27 और 29 के तहत नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ पर एनसीबी ने बीते 26 अगस्त को मामला दर्ज़ किया था। अब मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक,आपराधिक मामला ड्रग्स साजिश करने के लिए एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज़ कर लिया है।

Read Also : ऑडियो क्लिप के लीक होते ही रिया चक्रवर्ती का असली चेहरा आया सामने

वही रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया शाह से ईडी ने हाल ही में पूछताछ की है। इस पूछताछ में कुछ ड्रग्स को लेकर उन्होंने यह पता किया कि उन लोगों में बात हुई थी। जबकि खबरों की मानें तो रिया चक्रवर्ती के कुछ व्हाट्सएप चैट सीबीआई और नारकोटिक्स ब्यूरो को ईडी ने सोंप दिए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि ड्रग डीलिंग का पहलू भी केस में जुड़ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X