चीन को छोड़िए जनाब! अब ‘लहंगा में करोना वारस’ आ गया
Bhojpuri

चीन को छोड़िए जनाब! अब ‘लहंगा में करोना वारस’ आ गया

चीन में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरे देश में डर का माहौल बना है लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री पर इस वायरस का असर कुछ और ही है. दरअसल अभी हाल ही में रंगीला म्‍यूजिक वीडियो पर रिलीज गाना ‘लहंगा में करोना वारस’ डायमंड स्‍टार गुड्डू रंगीला ने नया सांग निकला है.

यह गाना यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, बिहार, उत्तर प्रदेश में होली के दिनों में ऐसे गानों का चलन खूब देखा जाता है. ऐसे में गुड्डू रंगीला का यह गाना भोजपुरी के श्रोताओं के बीच खूब फेमस भी हो रहा है.

इस सांग को लेकर उन्‍होंने कहा कि कोरोना से बचने की सबको जरूरत है. मेरा यह गाना मनोरंजन के लिए है. यह बीमारी किसी को हो. हम ये नहीं चाहते. बस यह एक होली गाना है, मेरे लिए सबसे बड़ी बात है कि हम अपने चाहने वाले श्रोताओं का आभार व्‍यक्‍त करते हैं.

आपको बता दें कि जब देश पूरे देश में एनआरसी और सीएए के समर्थन और विरोध में लोग सड़क पर उतरे, तब गुड्डू ने इस पर एक गाना ही बना दिया था– ‘लहंगा में एनआरसी’. उसके बाद अब होली पर वे लहंगा में कोरोना वायरस लेकर आये हैं, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=4KQ-w7EJbbQ&feature=emb_title

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X