‘Omerta’ अब तक के सबसे चैलेंजिंग कैरेक्टर में से एक – राजकुमार राव
Box Office First Look & Poster

‘Omerta’ अब तक के सबसे चैलेंजिंग कैरेक्टर में से एक – राजकुमार राव

लॉक डाउन के बाद कई बड़ी फिल्मों को थियेटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. गुलाबो-सिताबो (Gulabo Sitabo) से लेकर दिल-बेचारा (Dil Bechara) तक को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है.

इस बीच डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) के निर्देशन में बनी ‘ओमेर्टा (Omerta)’ फिल्म को अब थिएटर्स पर रिलीज ना करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने बुधवार को ‘ओमेर्टा’ की डिजिटल प्लेटफॉर्म की रिलीज की घोषणा की है. 25 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी.

इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ‘ओमेर्टा’ मूलतः एक इतालवी शब्द है. जिसका मतलब है खामोशी. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो राजकुमार राव एक पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकी अहमद ओमार सईद शेख (Ahmed Omar Saeed Sheikh) का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर अपने एक बयान में राजकुमार राव ने बताया कहा कि, ये ओमेर्टा में उनका रोल अब तक के सबसे चैलेंजिंग कैरेक्टर में से एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X