भोजपुरी एक्ट्रेस व सिंगर पाखी हेगड़े ने पहली बार बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बतौर सिंगर पहला म्यूजिक वीडियो किया और कुछ ही घंटो में पाखी का गया हुआ गाना ‘डायमंड रिंग’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
भोजपुरी ऐक्ट्रेस पाखी हेगड़े का पहला हिंदी गाना ‘डायमंड रिंग’ यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में फेमस टिक टॉक स्टार अरशिफा और अदनान शैख़ हैं. गाने को यूट्यूब पर 2 दिन में 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

पाखी हेगड़े ने भोजपुरी सिनेमा को बहुत से सुपरहिट फिल्में दी हैं. पाखी ने हर इंडस्ट्री में काम करके दर्शकों का दिल जीता है. इसके साथ ही पाखी बहुत से रीजनल इंडस्ट्री (मराठी , पंजाबी) सात न गाठ और गुलाबी जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्में कर चुकी हैं.
हाल ही में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘विवाह’ में पाखी हेगड़े ने 2 साल बाद केवल एक आइटम सॉन्ग किया, जिसकों दर्शकों से खूब पसंद किया और फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हुई. सूत्रों का ये भी कहना है कि दर्शकों ने इस आइटम सॉन्ग को देखने के लिए फिल्म को दोबारा थिएटर में जाकर देखा.