टेलीविज़न इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हिना खान अब बड़े पर्दे पर विक्रम भट्ट के साथ बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हिना खान की इस फिल्म का नाम ‘Hacked’ हैं, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.
इस ट्रेलर के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोगों को फिल्म का कंसेप्ट बेहद पसंद आ रहा है. यह फिल्म अगले महीने 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो साइबर क्राइम के बारे में दिखाया जाएगा और इस बात की भी चेतावनी दी जाएगी कि वेब में अपनी हर छोटी-बड़ी बातों को साझा करना किस हद तक हानिकारक हो सकता है. हिना इसमें एक फैशन पत्रिका के संपादक के तौर पर नजर आएंगी. फिल्म में हिना का किरदार काफी ग्लैमरस है.
दरअसल हिना खान ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अक्षरा के किरदार से अपनी पहचान बनाई. वहीँ उन्होंने ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की एक प्रतिभागी रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिना एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी डिजाइनर भी हैं. एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग के बाद अभिनय की दुनिया मे आ गईं.