#DilBechara : पटनावालों ने कहा, देखो वो रहा अपना सुशांत!
Bollywood Box Office

#DilBechara : पटनावालों ने कहा, देखो वो रहा अपना सुशांत!

#DilBechara : Sushant Singh Rajput

रविशंकर उपाध्याय, पटना।
अरे ये देखो अपना सुशांत (Sushant) वो रहा… जिंदादिल सुशांत. हंसमुख, हर दिल अजीज सुशांत. इसके बाद उसकी याद में आंखों से बहने वाला पानी कहां रुकने वाला था. फिर भी देखने की इच्छा इतनी आंसुओं को पोछते हुए भी पटनावालों ने दिल बेचारा (Dil Bechara) मूवी देखी.

ये मूवी शुक्रवार को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई. सुशांत को चाहने वालों की बेताबी, बेसब्री और धड़कने इस कदर बेचैन थी कि इस मूवी को देखने के लिए कि पूरे दिन सोशल मीडिया पर लाखों ट्वीट इंटरनेट वर्ल्ड में घूमते रहे.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्‍म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) में सुशांत के अलावा संजना सांघी नजर आ रही हैं. फिल्‍म में सैफ अली खान भी एक छोटे से रोल में हैं. सुशांत की इस फिल्‍म का इंतजार उनके करोड़ों फैंस सुबह से ही कर रहे थे. सुशांत की बांद्रा में संदेहास्पद मौत हो गयी थी जिसने उनके फैंस को सकते में डाल दिया था. उनके मन में अभी भी यह सवाल है कि इतने जिंदादिल इंसान ने इतना कड़ा कदम क्‍यों उठाया ? वहीं इस फिल्‍म की बात करें तो इसकी शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी.

ऐसे में फैंस उनकी इस फिल्‍म को देखने के लिए सुबह से ही नजरें टिकाए बैठे थे. सोशल मीडिया ट्विटर पर सुबह से ही यह #DilBecharaday हैशटैग ट्रेंड कर रहा था. इस फिल्‍म में भी सुशांत की जिंदादिली दिख रही है. उनका स्‍क्रीन पर आना ही लोगों को भावुक कर गया. उनकी अदायगी, उनकी मुस्‍कुराट, उनकी मासूमियत एक बाद लोगों को इमोशनल होने पर मजबूर कर रही है. यह फिल्‍म आपको हंसाती, भावुक करती है या फिर आपको प्‍यार करना सीखा जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X