पूनम पांडे ने क्या बिग बॉस 14 में जाने की खातिर रचा सारा खेल…?
Television Telly News

पूनम पांडे ने क्या बिग बॉस 14 में जाने की खातिर रचा सारा खेल…?

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे इस वक्त चर्चा में हैं। पूनम ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी। लेकिन दो हफ्तों के अंदर उनकी शादीशुदा जिंदगी के दरार आ गई। अब दोनों के बीच सब फिर से सही हो गया है। इस बीच पूनम को लेकर अटकलें हैं कि उन्होंने ये सारा ड्रामा बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने को लेकर किया है।

दरअसल पुलिस ने सैम को गिरफ्तार भी किया। बाद में उन्हें बेल मिल गई। पूनम ने इस मारपीट की घटना के बाद अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया। अब एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने कहा है ‘पिछले डेढ़ साल से सैम मेरे साथ मारपीट कर रहा है। मुझे लगा था कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है।’

पूनम ने कहा है,  ‘सैम ने एक बार मुझे इतनी बुरी तरह मारा था कि मेरा ब्रैन हैमरेज हो गया था। मैं कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती थी। मेरा चेहरा सूजा हुआ था, मेरे शरीर पर निशान थे। सैम ने अपने इंस्टाग्राम से मेरी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं जबकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया क्योंकि मुझे लगा आखिर में सब ठीक हो जाएगा।’

पूनम ने बताया ‘अब सैम माफी मांग रहा है और रोते हुए मुझसे एफआईआर वापस लेने को कह रहा है। सैम ने मुझपर झूठा इलजाम लगाया कि मैं उसके जरिए पैसे कमाती हूं जबकि सच्चाई यह है कि वह मेरे वीडियोज बेचकर पैसा कमाता है।’ खैर अब पूनम के रिश्ते में क्या मोड़ आएगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस किसी विवाद की वजह से खबरों में आई हों। 

इस बीच पूनम को लेकर अटकलें हैं कि उन्होंने ये सारा ड्रामा बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने को लेकर किया है। अब इस पर पूनम पांडे ने खुद रिएक्ट किया है. ई-टाइम्स से बातचीत में पूनम पांडे ने कहा- बिल्कुल भी नहीं, मैं बिग बॉस 14 में नहीं जा रही हूं। इस शो के लिए मैं काफी छोटी हूं। पूनम ने साफ तौर पर सलमान खान के शो का हिस्सा बनने की खबरों को गलत ठहराया। वैसे इससे पहले भी पूनम पांडे के बिग बॉस का हिस्सा बनने की कई बार खबरें आई हैं।

बता दें पूनम पांडे ने अपने पति पर मारपीट, उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद गोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। गोवा के कानाकोना पुलिस थाने के इंस्पेक्टर तुकाराम चव्हाण के मुताबिक पूनम पांडे ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनके पति ने उन्हें शारीरिक शोषण किया और मारपीट की। इतना ही नहीं, पूनम ने यह भी कहा कि सैम बॉम्बे ने उन्हें अंजाम भुगतने की भी धमकी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X