अगर इंसान के दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। नवादा के लाल राहुल वर्मा (Rahul Verma) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और विश्वास से हर कठिन से कठिन चीजें भी हासिल की जा सकती है। दरअसल, राहुल वर्मा की फिल्म ललक (Lalak) अमेरिका में आयोजित होने वाले द सीन फिल्म फेस्टिवल (The Scene Film Festival) के लिए चयनित की गई है। इस फिल्म फेस्टिवल (Film Festival) के लिए इंडिया से दो फिल्मों का चयन किया गया था अलग-अलग देश से फिल्म का चयन प्रदर्शन के लिए किया गया था । बेस्ट फिल्म के अवार्ड के लिए लाइव वोटिंग की प्रक्रिया रखी गई थी और इस प्रतियोगिता में राहुल वर्मा की फिल्म ललक को सबसे ज्यादा वोट मिले।
बातचीत में राहुल वर्मा (Rahul Verma) ने इस इस उपलब्धि के लिए सभी नवादा वासियों को धन्यवाद दिया है। राहुल का कहना है कि यह जीत सिर्फ नवादा बिहार की नहीं, बल्कि ये जीत भारत की है। राहुल ने फिल्म के प्रोड्यूसर मोहम्मद कमरान का भी आभार व्यक्त किया और नवादा से सांसद चंदन सिंह को भी धन्यवाद दिया वोटिंग के दौरान सभी लोगों ने मिलकर इस फिल्म को जिताने की भरपूर कोशिश की और आखिरकार ये कोशिश रंग लाई। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अमेरिका के वाशिंगटन डिसी में अक्टूबर में होगा, जिसमें राहुल को सम्मानित किया जाएगा कैश प्राइज भी मिलेगा।
Stary Side
आखिरकार रंग लाई राहुल वर्मा की मेहनत की ‘ललक’
- by filmynism
- March 10, 2020
- 0 Comments
- 132 Views