चौतरफा प्रशंसा बटोरने वाली अपनी फिल्म न्यूटन की सफलता से अभिभूत अभिनेता राजकुमार राव ने अब अगली फिल्म फन्ने खां की शूटिंग शुरु कर दी है. इस फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.अनिल कपूर के साथ काम करने के उत्साह को साझा करने के लिए राव ने ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने क्लैपबोर्ड की तस्वीर के साथ लिखा, इ फन्नेखां के सेट पर अद्भुत अनिलकपूर सर के साथ पहला दिन. सेट पर जबरदस्त एनर्जी है. राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्मित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगी. फन्ने खां ऑस्कर में नामित हुई डच फिल्म एवरीबॅडी इज फेमस की अधिकारिक रीमेक है. फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं.
Feature & Reviews
राजकुमार राव ने शुरू की फन्ने खां की शूटिंग
- by
- October 3, 2017
- 0 Comments
- 174 Views