रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म पद्मावती में उनके किरदार अलाउद्दीन खिलजी का पहला लुक आज जारी हो गया. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के पोस्टर में रणवीर खिलजी वंश के सबसे शक्तिशाली शासक की तरह ही उग्र नजर आ रहे हैं. रणवीर ने सोशल मीडिया पर दो पोस्टर जारी किये. खुले बालों, मुंह पर चोट के निशान और आंखों में काजल लगाए रणवीर बेहद आकर्षक लग रहे हैं. एक पोस्टर में रणवीर सिर पर ताज पहने खुद को शीशे में देख रहे हैं और दूसरे में वह पानी में बैठे हैं और उनके बाल गीले हैं. अभिनेता ने दोनों तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और शाहिद कपूर महाराजा रत्न सिंह के किरदार में हैं. दोनों का लुक रणवीर से पहले जारी किया जा चुका है. पद्मावती एक दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
News & Gossips
अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में रणवीर सिंह का पहला लुक जारी
- by
- October 3, 2017
- 0 Comments
- 158 Views