Bigg Boss 13 के 13वें सीजन में घर में जो चीजें हो रही हैं उसका असर न केवल घरवालों पर पड़ रहा है बल्कि कंटेस्टेंट के परिवार वालों पर भी इसका बेहद असर हुआ है.
दरअसल, बीते कुछ दिनों सिद्धार्थ शुक्ला ने show में ये कहा था कि रश्मि देसाई उनका पीछा करते हुए गोवा तक आ गई थीं. सिद्धार्थ शुक्ला के इस कमेंट के बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा की मम्मी ने रश्मि देसाई पर चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तक हमने सिर्फ गोवा की कहानियों के बारे में सुना है, अभी इंतजार करें, जब तक कि बेडरूम की कहानियां सामने न आ जाएं.
जहाँ इस कमेंट पर रश्मि के फैंन सोशल मीडिया पर आगबबूला हुए वहीँ रश्मि देसाई की मां रसिला देसाई काफी भड़की हुईं नजर आ रही हैं. रसिला देसाई ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ के साथ-साथ माहिरा की मम्मी पर अपना गुस्सा जताया है.
रसिला देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के गोवा वाले कमेंट पर कहा, “रश्मि ने सिदार्थ की गोवा वाली बात नहीं सुनी, वरना वह उसका जवाब जरूर देती.” इसके बाद रसिला देसाई ने माहिरा शर्मा की मम्मी को भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “माहिरा की मां ने कहा कि बेडरूम तक की बात, एक महिला होने के नाते वह इतना नीचे कैसे गिर सकती हैं? उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.”
वहीँ इस वीक के वॉर में सलमान खान ने भी रश्मि के शक (उनकी टीवी पर जा रही गलत इमेज) के बारे में भी शो के दौरान क्लियर किया।