कहा जाता है ‘ओल्ड इज गोल्ड’ लेकिन कुछ वक्त में पुराने गानों को नई धुन में पिरोकर पेश करने का चलन बढ़ा बहुत बढ़ गया है। अब इस चलन के पीछे के कारणों को क्या कहेंगे गानों की कमी या पुराने गानों की लोकप्रियता ?
दरअसल इन रीमिक्स गानों की वजह से संगीतकार और गीतकार दोनों ही नाराज है। अभी हाल ही में बॉलीवुड सिनेमा के जाने माने संगीतकार समीर अंजान इन रीमिक्स गानों से नाराज है।
इससे पहले AR Rahmaan ने भी मकसकली।20 को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुकें हैं। वही इससे पहले आई फिल्म ‘ओके जानू’ में 1995 की फिल्म ‘बॉम्बे’ का ब्लॉकबस्टर गाना ‘हम्मा हम्मा’ देखने को मिला। दोनों ही गानों का संगीत ए आर रहमान ने ही दिया और दोनों ही गानों को खूब पसंद किया गया।
जहाँ एक तरफ AR Rahmaan का संगीत कम्पोज के लिए पूरी दुनिया में नाम हैं वैसे ही समीर अंजान ने बॉलीवुड में लगभग 8000 से भी ज्यादा गानों को लिख चुके हैं।
दरअसल समीर अंजान ने अपने एक गाने को लेकर जिक्र किया है जिसमें समीर अंजान ने बताया की सर्फ तुम फिल्म का एक गाना था दिलबर दिलबर और इस गाने को मैंने बहुत मेहनत से लिखा था और सोच समझकर ही गाने को लिखना पड़ता है औऱ इस गाने को भूषण कुमार ने अपनी फिल्म में टी सीरीज से रिमीक्स करवा लिया।