नवाब खानदान में एक बार फिर किलकारियां गुंजने वाली हैं, नवाब सैफ की बेगम करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। काफी वक्त से करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों का बाज़ार गर्म था और अब सैफ-करीना ने ये खुशखबरी शेयर कर, करीना की प्रेग्नेंसी की खबरों पर मुहर लगा दी है।
वहीं पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि मॉम करीना की जिम्मेदारियों में इज़ाफा होने वाला है। करीना एक बार फिर मां बनने वाली हैं। करीना की प्रेग्नेंसी की खबर उनके परिवारों और करीबी दोस्तों को पहले से ही थी। हांलाकि अभी तक यह साफ नहीं है कि तैमूर का छोटा भाई या बहन कब आने वाले है।
सोहा ने इंस्टाग्राम पर सैफ की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बोल्ड अक्षरों में ‘THE QUADFATHER’ लिखा हुआ है। साथ ही सोहा ने कैप्शन में लिखा है ‘कमिंग सून…बधाई हो @करीना कपूर खान…सुरक्षित और स्वस्थ रहें।’