बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने गोवा की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इन फोटोज में अपने भाई इब्राहिम खान (Ibrahim Khan) भी नज़र आ रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की इन फोटो पर बॉलीवुड की जरीन खान ने भी उनकी फोटो पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा: “बहुत ही अच्छी फैमिली है.” सारा अली खान (Sara Ali Khan) की इन तस्वीरों को 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इससे पहले सारा अली खान के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे थे, जिसमें वह ‘कुली नंबर 1’ की बाकी टीम के साथ नजर आ रही थीं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सारा अली खान की फोटो या वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हो. इससे पहले सारा ने मालदीव की तस्वीरें शेयर की थी, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
वहीं सारा हाल ही में फिल्म ‘लव आजकल’ (Love Aaj Kal) में नजर आई हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा सारा अली खान जल्द ही ‘कुली नंबर वन’ और ‘अतरंगी रे’ में भी नजर आएंगी.