स्टार भारत (Star Bharat) पर प्रसारित हुए शो मुस्कान (Muskan) से अपने फैंस के दिलों पर मुस्कान बिखेरने वाली अभिनेत्री नेहा ठाकुर (Neha Thakur) का हाॅट तस्वीरें (Hot Photos) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हैं। अभिनेत्री नेहा ठाकुर ने मुस्कान में माला (Mala) का किरदार निभाया था। शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) व सुदेश बेरी (Sudesh Berry) अभिनीत इस शो की अच्छी खासी टीआरपी हो गई थी।
फिल्मिनिज्म से खास बातचीत में नेहा ठाकुर ने बताया कि फ़िलहाल वे एक वेबसेरीज में बिजी हैं। जल्द ही फैंस नेहा को एक नए रूप में दिखेंगे। बता दें कि नेहा ठाकुर इससे पहले कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। खूबसूरती व हाॅटनेस की एग्जाम्पल नेहा ठाकुर सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक दो फोटो पोस्ट की, जिसे देखकर फैंस पागल हो गए।
बाॅलीवुड फिल्मों में काम को लेकर नेहा कहती हैं कि अच्छा आफर मिला तो जरूर करूंगी। बता दें कि नेहा ठाकुर इससे पहले भी कई शोज में दिख चुकी हैं, जिसमें उनके काम को बहुत सराहा भी गया था।