बिग बाॅस (Bigg Boss) में जब तक कोई बड़ा या पाॅपुलर स्टार नहीं आता है, तब तक शो की रंगत जमती नहीं है। जी हां, अभी तो भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh), बाॅलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) व दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) सहित कई स्टार करण जोहर (Karan Johar) संग मस्ती कर रहे हैं। पर, अब खबर है कि बिग बाॅस के घर में ‘शेरो’ (SHERO) की दहाड़ सुनाई देगी। जी हां, जल्द ही ‘सोशल सनसनी’ सनी लियोनी (Sunny Leone) शो में दस्तक देने वाली हैं।
कंटेस्टेंट के बीच मस्ती के तड़का लगाने जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में पहुंचने वाली हैं। यह खबर खुद सनी ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को दी है। लेकिन सनी बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट बनकर नहीं, बल्कि मेहमान बनकर जाएंगी और कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती करेंगी। वूट ने अपने इंस्टाग्राम पर सनी के आने से पहले एक प्रोमो जारी किया है जिसमें एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। बता दें कि अभी करण जोहर के साथ बाकी के स्टार जीभर के धमाचैकड़ी मचा रहे हैं, अब बतौर गेस्ट ही सही, सनी लियोनी के आने से इसकी रंगत जरूर बदल जाएगी।

बिग बॉस ओटीटी वूट सेलेक्ट पर टेलीकास्ट किया जा रहा है, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। खबर है कि जल्द ही शो टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसे बाॅलीवुड के दबंग खान सलमान खान होस्ट करेंगे। कलर्स ने इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है। प्रोमो में रेखा की आवाज भी सुनाई दे रही है।
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सनी लियोनी (Sunny Leone) कहती हैं, ‘बिग बॉस ओटीटी के लिए मैं तो क्रेजी हो चुकी हूं, जितना देखो उतना ही कम। ये सीजन है कनेक्शन्स के बारे में। तो जहां कनेक्शन वहां मैं, तो मैं आ रही हूं इस वीकेंड अपने स्टाइल में बहुत सारी मस्ती करने’। हालांकि अब देखना ये होगा कि सनी शो में अकेली शिरकत करेंगी या पति डेनियल के साथ, क्योंकि इस बार बिग बॉस कनेक्शन्स के साथ खेला जा रहा है। सनी लियोनी ने बॉलीवुड फिल्में भले ही कम की हों, लेकिन एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। सनी बिग बॉस के सीजन 5 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। सनी बिग बॉस 14 में भी बतौर मेहमान पहुंची थीं। अब देखना है इस बार बतौर गेस्ट सनी लियोनी के आने से कंटेस्टेंट क्या रंग दिखाते हैं।